सैनिक बन्धु की बैठक हुई सम्पन्न

सोनभद्र:ले0 कर्नल अनिल कुमार (अ0प्रा0) जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी, सोनभद्र ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास विभाग की बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में सैनिक बन्धु बैठक सम्पन्न हुईं। बैठक में आये अधिकारियों/गैर सरकारी सदस्य तथा पूर्व सैनिकों द्वारा भाग लिया गया। बैठक की अध्यक्षता कर रहे अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) ने कहा कि सोनभद्र जिले के सेवानिवृत्त सैनिकों/उनकी विधवाओं तथा आश्रितों का पूरा सम्मान करते हुए उनकी समस्याओं को समयबद्ध तरीके और प्राथमिकता से निस्तारित कराया जायेगा उन्होंन बताया कि सेवानिवृत्त सैनिकों का हाल चाल लेने के बाद उनकी तत्सम्बन्धित समस्याएं जैसे भूमि विवाद/पेंशन/चिकित्सा/शिक्षा/बैंक से ऋण/भूमि आवंटन/पे फिसेस्न एवं पूर्व सैनिकों के नौकरी सम्बन्धी शिकायतों का निराकरण इत्यादि को सुनने के बाद मामलों को सम्बन्धित अधिकारियों को समय से निपटाने व पूर्व सैनिकों के भलाई के लिए चलायी जा रही सरकारी योजनाओं से लाभान्वित किये जाने के लिए निर्देश दिया है।बैठक में जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी ले0 कर्नल अनिल कुमार (अ0प्रा0), जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला उद्योग अधिकारी, वरिष्ठ कोषाधिकारी, जिला लीड बैंक मैनेजर एवं जिला सैनिक कार्यालय, सोनभद्र के श्री देवेन्द्र कुमार जायसवाल सहित काफी संख्या में जिले के सेवानिवृत्त सैनिक/उनके आश्रित मौजूद रहें। उक्त जानकारी सूचना विभाग के नेसार अहमद ने दी।