उत्तर प्रदेश
सड़क दुर्घटना में सोनभद्र के युवक की मौत

कर्मा(मुस्तकीम खा)आज दिनांक 07.03.2021 को सुबह समय 03:30 बजे के करीब थाना मड़िहान क्षेत्र अंतर्गत लूसा के पास रोड के किनारे खड़ी पिकअप में मोटरसाइकिल यूपी 64 एबी 0185 का टक्कर हो गया, जिससे मोटरसाइकिल सवार अनिमेष कुमार 19 वर्ष निवासी दोनखरी थाना करमा सोनभद्र व दिनेश राव पुत्र बैजनाथ उम्र 36 वर्ष निवासी निकरीका थाना मड़िहान गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर चौकी प्रभारी राजगढ़ पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर दोनों घायलों के इलाज हेतु समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मड़िहान ले जाया गया जहां रास्ते में अनिमेष कुमार उम्र 19 वर्ष की मृत्यु हो गई तथा दिनेश राव उम्र 36 वर्ष ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है। शव तथा पिकअप को कब्जे में लेकर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।