उत्तर प्रदेश
विभिन्न ग्राम पंचायतो मे कराया गया टीकाकरण

विंढमगंज(राकेश केशरी)सोनभद्र दुद्धी ब्लाक के अंतर्गत आज ग्राम पंचायत बुटबेढवा, सलैयाडीह, हरनाकछार,मुडिसेमर में कोविड-19 टीकाकरण का सेंटर उक्त ग्रामपंचायत के आंगनबाड़ी केंद्र, ग्राम पंचायत भवन ,प्राथमिक विद्यालय में शुरुआत किया गया जिसमें बुटबेढवा ग्राम पंचायत में प्रधान प्रतिनिधि संजय कुमार ने बताया 40 लोगों का लक्ष्य था जो पूरा हो गया सलैयाडीह ग्राम पंचायत प्रधान प्रतिनिधि किंशु सिंह ने बताया कि 80 का लक्ष्य था वैक्सीन पूरा लगवा दिया गया हरनाकछार ग्राम पंचायत प्रधान प्रतिनिधि निरंजन सोनी ने बताया कि 170 वैक्सीन ग्रामीणों को लगाया गया मुडिसेमर ग्राम पंचायत प्रधान प्रतिनिधि सरजू यादव ने बताया कि 40 वैक्सीन ग्रामीणों को लगवाया गया