अपडेट :अज्ञात युवक के शव की हुई शिनाख्त

सोनभद्र ” रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के हाईडिल मैदान के समीप अज्ञात युवक का बरामद हुए शव की पुलिस ने शिनाख्त करा ली है , शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है । मृतक की पत्नी ने युवक की हत्या की आशंका जताई है । जानकारी के अनुसार आज सुबह हाईडिल मैदान के समीप रखे खंभों पर एक अज्ञात युवक बेहोशी की अवस्था में मिला था , जिसे जिला अस्पताल में डॉक्टरों में मृत घोषित कर दिया । जिसकी शिनाख्त के लिए पुलिस प्रयास कर रही थी । आखिरकार पुलिस ने मृतक की शिनाख्त जितेंद्र प्रसाद ( 32 वर्ष ) पुत्र टेंगर प्रसाद नि 0 कांशीराम आवास तथा मूल निवासी लिझरी थाना अदलहाट के रूप में की है , मृतक के तीन बच्चे भी हैं । युवक के मौत की सूचना पाकर पत्नी सहित परिजनों में कोहराम मच गया ।
*मृतक की पत्नी प्रमिला ने बताया कि “* उसके पति का अवैध संबंध एक अन्य महिला से था जिससे मिलने वह गुरुवार की शाम 3-4 बजे उसके घर वार्ड नं 01 गया हुआ था । उसने ही उसके पति को मारकर हाईडिल मैदान के पास रखे खंभों पर फेंक दिया है ।
*” कांशीराम आवास चौकी प्रभारी जितेंद्र कुमार ने बताया कि “* मृतक की पत्नी के तहरीर के आधार पर घटना की जांच की जा रही है । “