उत्तर प्रदेश
कोदई क्लस्टर जा रही पिकअप रात्रि में हुई दुर्घटनाग्रत,13 घायल

(विनय सिंह चंदेल)
रामगढ़। विकासखंड नगवां कोदई क्लस्टर के ग्राम कोदई,व गढ़वान एवं आसपास के ग्रामीण छठ की पूजा हेतू रामगढ़ बाजार से मार्केटिंग करके पिकअप गाड़ी के द्वारा अपने गांव को वापस जा रहे थे कि रात्रि 7 बजे रामपुर बरकोनियां थाने के पास जामुन के पेड़ में गाडी की भीषण टक्कर होने के कारण गाड़ी में सवार 13 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी को तत्काल जिला चिकित्सालय लाया गया जिसमें रामसनेही कोदई की हालत गंभीर होते देख
उन्हें ट्रामा सेंटर वाराणसी भेजा गया।सूचना मिलते ही सदर विधायक भूपेश चौबे पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा अशोक मिश्रा तत्काल सरकारी हॉस्पिटल में पहुचे और इमरजेंसी ड्यूटी में लगे डॉक्टरों के सहयोग से सभी घायलों का इलाज चालू करवा कर वार्ड में शिफ्ट कराया।