मुख्यमंत्री जी का सख्त आदेश बेअसर मुख्य हाईवे सड़क पर घूमते बेसहारा
मुख्यमंत्री जी का सख्त आदेश बेअसर मुख्य हाईवे सड़क पर घूमते बेसहारा पशु
नगर में बेसहारा पशु घूमते नजर आए तो वहां के संबंधित अधिकारी की खैर नहीं फिर भी आदर्श नगर पंचायत प्रशासन का रवैया उदासीन
चोपन (संवाददाताअशोक मद्धेशिया)उत्तर प्रदेश के लोकप्रिय यशस्वी मुख्यमंत्री आदित्य योगी नाथ जी ने बेसहारा घूमते जानवरों की सुध लेते हुए उनके लिए जनपद स्तर पर सबसे पहले नवीन गौशाला का निर्माण करवा कर सभी नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी को सख्त आदेश दिए कि यदि नगर में कहीं भी बेसहारा छोटा पशु घूमते नजर आए तो वहां के अधिशासी अधिकारी की खैर नहीं है जबकि चोपन गांव में करोड़ों के लागत से गौशाला केंद्र बना हुआ है लगभग 6 माह पूर्व नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी ने स्वयं अपने देखरेख में नगर के सभी छुट्टा गायों को पकड़कर गौशाला केंद्र में सुपुर्द किए थे उसके बाद से नगर में छुट्टा पशुओं का घूमना एकदम गायब हो गया था और हर समय एक्सीडेंट का होना तथा पशुओं का असमय काल के गाल में समाना बंद हो गया था इधर कुछ महीनों से फिर नगर में मुख्य हाईवे सड़क पर जगह जगह झुंड में छुट्टा बेसहारा पशु सड़कों पर बैठे नजर आते हैं जिसके कारण बाइक सवार व बड़ी गाड़ियां इनको बचाने के
चक्कर में एक्सीडेंट की चपेट में आ जाते हैं जिससे जानमाल को काफी नुकसान होता है और असंभव पशुओं की मौत भी हो जाती है स्थानीय नागरिकों ने आदर्श नगर पंचायत अध्यक्षा व अधिशासी अधिकारी का ध्यान आकर्षित कराते हुए मांग की है कि नगर में घूम रहे हैं बेसहारा छुट्टा पशुओं को पकड़ कर इनके सही जगह पर गौशाला केंद्र पहुंचाया जाए जिससे सबकी जान वह पशुओं की जान सुरक्षित रहे तथा गाड़ियों का एक्सीडेंट ना हो