उत्तर प्रदेशसोनभद्र

जिलाधिकारी,सोनभद्र ने फसल बीमा प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर जनपद भ्रमण के लिये रवाना किया

हाजी सलीम हूसैन)

रावर्ट्सगंज/सोनभद्र प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत 1-7 दिसम्बर फसल बीमा सप्ताह*
मनाया जा रहा है जिसके अन्तर्गत आज दिंनाक 01 दिसम्बर को
*जनपद सोनभद्र मे जिलाधिकारी कार्यालय से*
*श्री चंद्र विजय सिंह जिलाधिकारी महोदय* *सोनभद्र* के द्वारा फसल बीमा प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर जनपद भ्रमण के लिये रवाना किया गया जिसका मुख्य उद्देश्य जनपद के किसानों को फसल बीमा के विषय में जागरूक करना है जिससे जनपद के अधिक से अधिक कृषक अपना *31दिसम्बर 2022* तक अपनी रबी फसल का बीमा कराकर भारत सरकार की महत्वकांक्षी योजना का लाभ ले सकते है
तथा जिन कृषको के पास *किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) की उपलब्धता नही है वह अपने नजदीकी *जन सेवा केंद्र (CSC)* पर अपना आधार कार्ड, बैंक पासबुक, खतौनी की प्रति एवं स्वघोषित बुवाई प्रमाण पत्र ले जाकर गैर ऋणी कृषक के रूप मे बीमा का लाभ उठायें तथा समस्त KCC धारक कृषक अपने
सम्बन्धित बैंक शाखा से *अन्तिम तिथि* से पहले बीमा कराकर योजना का लाभ उठाये और जनपद मे अधिसूचित अपनी फसलो को किसी भी प्रकार की प्राकृतिक आपदाओं से होने वाली क्षति से सुरक्षित करें
इस अवसर पर
उप कृषि निदेशक श्री डी के गुप्ता,
अग्रणी जिला प्रबंधक
श्री अरुण कुमार पाण्डेय,
जिला कृषि अधिकारी
श्री हरिकृष्ण मिश्रा,जिला समन्वयक सीएससी
श्री आशीष पाण्डेय
*जनपद मे कार्यरत बीमा कंपनी*
*एच.डी.एफ.सी.एर्गो से* जिला समन्वयक
*मयंक शर्मा*
तहसील समन्वयक *जुनैद अंसारी* वीरेंद्र जायसवाल
एवं अन्य विभागीय अधिकारी गण उपस्थित रहे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button