मध्यप्रदेशसिंगरौली
मुस्लिम वीमेन वेल्फेयर फाउंडेशन के द्वारा चलाए जा रहे मदरसा अल खदीजा में 15 अगस्त 2020 स्वतंत्रता दिवस पर झण्डा
एम एस हशन,
बैढन , सिंगरौली,
मुस्लिम वीमेन वेल्फेयर फाउंडेशन के द्वारा चलाए जा रहे मदरसा अल खदीजा में 15 अगस्त 2020 स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर गर्व व सम्मान के साथ सुबह 8:00 बजे मदरसा संचालिका रेहाना सिद्दीकी द्वारा तिरंगा फहराया गया अभिभूत कर देने वाला पल था, कोरोना वायरस को ध्यान में रखते हुए मास्क एवं सामाजिक दूरी का पालन किया गया मदरसा के बच्चों को इस कार्यक्रम से दूर रखा गया मदरसा प्रिसिपल शबाना अंजुम एवं शिक्षिका जीनत ,गुलप्सा, नेहा एवं रसोइयां अफसाना मौजूद थीं जिनके द्वारा राष्ट्रगान के साथ भारत सलामत रहे ,जय हिंद के नारे लगाए गए प्रशासन की गाइड लाइन का पूरा ध्यान रखा गया ।