बभनी में स्थित सेन्दुर टीका में भव्य दिव्य दीपोत्सव का आयोजन।

(रवि शंकर/दीनदयाल”क्राइम जासूस”)
आज दिनांक 11/12/2020 दिन-बुधवार को प्रखंड बभनी में स्थित सेन्दुर टीका नामक स्थान पर भव्य एवं दिव्य दीपोत्सव का आयोजन किया गया।
यह दीपोत्सव का कार्यक्रम विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के कार्यकर्ताओं द्वारा किया गया। इस भव्य कार्यक्रम का सुभारम्भ श्री आनंद भाई जी(प्रांत सह संगठन मंत्री) ने दीपप्रज्वलित कर के किया।
इस भव्य आयोजन में श्रीमान सतीश भाई जी (विभाग संगठन मंत्री), श्रीमान चंदन भाई जी (संगठन मंत्री सोनभद्र) श्रीमान जवाहरलाल पांडेय (जिला मंत्री रेणुकूट) श्रीमान संदीप भाई जी (बजरंग दल सहसंयोजक रेणुकूट) के द्वारा संयुक्त रूप से आरती किया गया।
इस कार्यक्रम में श्रीमान दीप नारायण जी, रामकुमार जी, रामप्रकाश पांडेय जी, अमरदेव पांडेय जी, रवि शंकर गुप्ता जी, संजय जायसवाल जी, सूर्यकांत दुबे जी, मुकेश कुशवाहा जी, संतोष गुप्ता जी, ऋषिकेश पांडे जी, उत्कर्ष धर द्विवेदी जी, सतीश पांडे जी, कृष्णकांत शर्मा जी, शशिकांत दुबे जी, विशाल जायसवाल, प्रदीप कुशवाहा जी, आदि पदाधिकारी गण एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।
इस दीपोत्सव कार्यक्रम के मुख्य वक्ता श्रीमान आनंद भाई जी एवं श्रीमान सतीश भाई जी रहे।