उत्तर प्रदेश

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के दिशा निर्देश पर राज्यव्यापी धरना प्रदर्शन

सोनभद्रजिला महिला कांग्रेस कमेटी सोनभद्र के नेतृत्व में डीजल, पेट्रोल ,रसोई गैस एवं खाद्य पदार्थों के बढ़ते दामों को देखते हुए सदर तहसील रावर्टसगंज पर थाली बजाकर धरना प्रदर्शन किया गया:महिला कांग्रेस की जिला अध्यक्ष सोनी गुप्ता ने कहा कि पेट्रोल,डीजल के दामों में की जा रही बेतहाशा बढ़ोतरी चतुर्दिक महंगाई का कारक होती है जिसमें माल भाड़ा, यात्री भाड़ा, उत्पादन इत्यादि महंगा हो जाता है उस पर से रसोई गैस के दामों में की जा रही बढ़ोतरी खाद्य तेलों जैसे सरसों का तेल, रिफाइंड आदि दालों के बढ़ते दाम आम जनता की कमर तोड़ रहे हैं किंतु भाजपा के केंद्र एवं प्रदेश की मोदी योगी की संवेदनहीन सरकारें इन सब मुद्दों पर ध्यान देने की जगह जनता की तरफ से मुंह मोड़ कर बैठी हैं और अमीर उद्योगपतियों की कठपुतली बन कर रह गई हैं और कोरोना काल और महामारी से ध्यान भटकाने का प्रयास कर रही हैं लेकिन इनकी संवेदनहीनता से जनता त्रस्त हो चुकी है और त्राहिमाम कर रही है जिसका जवाब आने वाले समय में जनता इनको जरूर देगी वही पिछड़ा वर्ग के उत्तर प्रदेश के सचिव सेतराम केसरी ने कहा कि वर्तमान की भाजपा सरकार आम जनता पर महंगाई बढ़ाकर मारना चाहती है और आने वाले भविष्य में गुलाम बनाना चाहती है। महिला कांग्रेस की जिला उपाध्यक्ष कुमुद तिवारी ने कहा कि जब से भाजपा की सरकार आई है देश की महिलाओं को महंगाई की वजह से घर चलाना मुश्किल हो गया है कार्यक्रम में जिला कांग्रेस कमेटी सोनभद्र के अध्यक्ष राम राज संगीता कनौजिया बिंदु देवी,गीता देवी, सावित्री देवी,विमला देवी,मंगरी देवी,पुष्पा देवी,आशा देवी, जागरण देवी,गीता देवी,तारा देवी, संभल देवी,दुर्गावती देवी,शांति देवी,हीरावती देवी,इतवारी देवी, सीता देवी,किस्मत,अनीता देवी, अमरावती देवी,विमल देवी लखपति देवी सुखवासी देवी जानकी देवी मीरा देवी शांति देवी सेवादल के जिला अध्यक्ष कमलेश पाठक जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष जगदीश मिश्रा नामवर कुशवाहा विवेक सिंह श्रवण पांडे धीरज पांडे निगम मिश्रा जी बंशीधर पांडे दीपू पांडे प्रदीप चौबे रामेश्वर यादव जय शंकर भारद्वाज शालिग्राम कनौजिया शीतला सिंह पटेल सुशील सिंह पटेल सूर्य प्रताप मौर्य रणजीत सिंह मुलायम यादव प्रदीप चौहान आशू दूबे जितेन्द्र पासवान इत्यादि तमाम लोग मौजूद रहे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button