रेनूकूट में 40वाँ सार्वजनिक सुन्दरकाण्ड का भव्य आयोजन ।

रेनूकूट/सोनभद्र ।
रेनुकूट वासियों के कल्याणार्थ काशी सनातन धर्म सुन्दरकाण्ड सेवा समिति द्वारा 40वाँ सार्वजनिक सुन्दरकाण्ड का भव्य आयोजन श्री पंचमुखी हनुमान मंदिर (मिताली क्लब) पर धूमधाम से किया गया।
मंदिर के पुजारी द्वारा हिंडालको बॉयलर कॉजनरेशन विभाग के प्रबंधक एस के त्रिपाठी जी द्वारा श्री रामचन्द्र जी एवं हनुमान जी की पूजा अर्चना करवा कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया , तत्पश्चात श्री धर्म ध्वज दुबे एवं साथी ने साज बाज के साथ सुन्दरकाण्ड पाठ का ऐसा समा बाँधा कि सारा वातावरण ताल मृदंग एवं करताल की ध्वनि से गूँज उठा। अंत में सभी ने मिल कर हनुमान चालीसा पढ़ा एवं आरती की इसके बाद हलवा का प्रसाद वितरण कर कार्यक्रम का समापन किया गया।
कार्यक्रम में हिंडालको बॉयलर कॉजनरेशन विभाग के अधिकारी श्री नवनीत श्रीवास्तव, डॉ हरीश गौतम, डॉ मनोज मालपानी एवं अन्य गणमान्य अधिकारियों के साथ लगभग 400 नगरवासियों ने कार्यक्रम में शामिल हो कर कार्यक्रम को सफल बनाने में भरपूर योगदान दिया।
हमेशा की तरह इस बार भी संस्था की ओर से लोगों से अपील की गई कि वे कोरोना के प्रति जागरूक रहें एवं मास्क जरूर पहने।