मोहल्ले का नाम कृष्णा नगर रखा जाए। मोहल्ले की समस्या के लिए एक व्हाट्सएप्प ग्रुप बनाया जाएगा। मीटिंग में लिया गया फैसला।

रेणुकूट/ सोनभद्र ।
रविवार की शाम 4:00 बजे से रेणुकूट मुरधवा के राधा कृष्ण मंदिर के पास कृष्णा नगर मोहल्ले में उपस्थित लोगों की बैठक हुई। कृष्णा नगर का यह बैठक मोहल्ले के नरेंद्र सिंह के आवास पर हुई। इस बैठक में कृष्णा नगर के सैकड़ों महिला-पुरुष उपस्थित हुए इस बैठक में कृष्णा नगर के विकास के लिए यहां के सार्वजनिक कार्य के लिए आपस में सहमति बनी।
बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि इस मोहल्ले का नाम कृष्णा नगर रखा जाए तथा यहां का एक व्हाट्सएप ग्रुप होगा इस ग्रुप में कृष्णा नगर के लोगों को जोड़ा जाएगा कृष्णा नगर की समस्या जैसे सौर ऊर्जा लाइट, सड़क नाली खड़ंजा तथा और भी किसी अन्य सामाजिक कार्य हेतु कृष्णा नगर के सभी लोगों के सर्व सहमति से निर्णय लिया जाएगा। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि नगर में स्थापित स्थानीय औद्योगिक संस्थान हिंडाल्को इंडस्ट्रीज लिमिटेड ग्रासिम इंडस्ट्रीज लिमिटेड और बिरला कार्बन रेणुकूट से भी कृष्णा नगर में विकास हेतु प्रबंधक वर्ग से बात किया जाएगा। इन औद्योगिक संस्थानों के अलावा नगर के साफ-सफाई व विकास के संबंध में नगर पंचायत से भी मांग किया जाएगा। अभी निर्णय लिया गया कि अगले रविवार को भी इसी प्रकार से सार्वजनिक बैठक होगा जिसमें कृष्णा नगर के लोग उपस्थित रहेंगे।इस बैठक में प्रमुख रूप से राम नरेश अग्रवाल अजीत चौधरी अखिलेश कुमार मिश्रा नरेंद्र सिंह अविनाश गुप्ता गोपाल उपाध्याय रामबाबू मौर्या सुरेंद्र नाथ तिवारी वैभव तिवारी विनोद प्रसाद जितेंद्र पाल मुकेश अखिलेश सिंह राजेंद्र गिरी राधा उर्मिला आदि मोहल्ले के सैकड़ों महिला-पुरुष उपस्थित रहे।