ब्रेकिंग न्यूज::बाइक सवार ने युवक को मारी टक्कर, घायल

ब्रेकिंग न्यूज::बाइक सवार ने युवक को मारी टक्कर, घायल
दुद्धी(ravi singh)सोनभद्र:बाइक सवार चालक ने सड़क के विपरीत दिशा में जाकर एक 50 वर्षीय व्यक्ति को मारी जोरदार टक्कर,घायल करीबन एक घंटे तक नही पहुची 108 एम्बुलेंसदर्द से कराहता रहा घायल व्यक्तिघटना रात्रि कारीबन 11.30 बजे म्योरपुर मुख्य मार्ग रामनगर पुलिया के पास बताई जा रही है।आस पास के लोगों व परिजनों की मदद से किराए के वाहन से
घायल व्यक्ति को पहुचाया सरकारी अस्पताल।।बिजली न होने के कारण सड़क पारकार जाते वक्त बाइक सवार चालक ने पीछे से मारी जोरदार टक्कर।जानकारी के अनुसार उमा शकर तिवारी( पेंटर)उम्र लगभग 50 निवासी रामनगर वार्ड नं0 10 के निवासी बताये जा रहे हैं।देर रात्रि 1 बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी में घायल को भर्ती कराया गया जहां उपस्थित चिकित्सक के द्वारा इलाज जारी है।।और बताया गया कि घायल व्यक्ति के दाएं पैर कमर के पास गंभीर चोटे आई है एवं दाएं हाथ मे भी छोटे लगी हैं।।जबकि बाइक सवार को हल्की चोटे लगी है।और उसका प्राथमिक इलाज होने के बाद परिजन घर ले गए।।