बकरी चुराने आये दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा

बकरी चुराने आये दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा
करमा(मुस्तकिम खा)थाना क्षेत्र के पगिया गांव मे बीती रात बकरी चुराने आये दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है!प्रभारी निरीक्षक देवतानन्द सिंह ने बताया कि पगिया गांव के होरीलाल विश्वकर्मा के दरवाजे पर दो बकरी बंधी हुई थी । रात मे विकी तथा सिंकू सिह इंडिगो कार लेकर दरवाजे पर पहुंचे तथा दोनों बकरी खूँटे से छोड़ कर कार मे लादने लगे। इसी समय होरीलाल जग गये । शोरगुल होते ही आस पास के लोग भी जग गये तथा मौके पर ही चोरों को पकड़ कर पुलिस को सूचना दिये । मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को थाने लाकर पूछताछ किया तो उनकी शिनाख्त विकी व सिंकू सिह के रूप मे हुई ।प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि मौके
से बरामद इंडिगो कार यूपी 65 बी एफ 5258 ज़ब्त करते हुए दोनों को मु.अ.सं.89/2020 धारा 379/411आई पी सी मे जेल भेज दिया गया ।