उत्तर प्रदेश
सरकार की गिनाईं तीन वर्ष के उपलब्धि
सरकार की गिनाईं तीन वर्ष के उपलब्धि
खलियारी(ओमप्रकाश जायसवाल)भारतीय जनता पार्टी केंद्र सरकार पार्ट टू के एक वर्ष व राज्य सरकार के तीन वर्ष के उपलब्धियों को लेकर पार्टी के हाई कमान के दिशानिर्देश पर आज दिन सोमवार को परिवार संपर्क अभियान कार्यक्रम के तहत रॉबर्ट्सगंज विधानसभा के नगवाँ मण्डल के खलियारी सेक्टर के स्थित बूथ पर मंडल महामंत्री ओमप्रकाश जायसवाल ने बूथ अध्यक्ष जूठन बनवासी व मंडल उपाध्यक्ष सुधनी देबी के
मौयुदगी में घर घर जाकर सम्पर्क किया तथा केंद्र व राज्य सरकार के उपलब्धियों के बारे में लोगो को बताया और कोरोना से बचाव के लिए सेनिटाइजर व माक्स का उपयोग करने व समय समय से साबुन से हाथ धोने के लोए जागरूक किया तथा बनवासी भाईयो के समस्याओ को सुना ।