दुद्धी कोतवाली में तैनात एसएसआइ वंस नारायण यादव को उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए मिला सम्मान
दुद्धी कोतवाली में तैनात एसएसआइ वंस नारायण यादव को उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए मिला सम्मान
पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश द्वारा प्रदत्त प्रशस्ति पत्र, सम्मान चिन्ह तथा 10 हजार रुपये नगद देकर पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव ने किया सम्मानित
दुद्धी(रवि सिंह)पुलिस विभाग में उत्कृष्ट सेवाओं के लिए आज सोमवार को चुर्क पुलिस लाइन में एस पी आशीष श्रीवास्तव ने पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश द्वारा प्रदत्त उत्कृष्ट सेवा सम्मान सम्मान चिन्ह ,प्रशस्ति पत्र और 10 हजार रुपये नगद दुद्धी कोतवाली के वरिष्ठ उप निरीक्षक वंश नारायण सिंह यादव को सम्मानित किया।यह पुलिस पदक सराहनीय सेवा के लिए प्रदान की जाती हैं जिसमें सोनभद्र से पुलिस विभाग में उत्कृष्ट सेवा करने वाले एस एस आई को प्रदान करते हुए पुलिस अधीक्षक ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए इसी तरह बेहतर सेवा के लिए प्रोत्साहित किया।
बता दें कि बेहद सरल स्वभाव के एस एस आई वंश नारायण सिंह सोनभद्र जिले में अनपरा ,पिपरी ,चोपन में अपनी बेहतर सेवाएं दे चुके हैं और फिलहाल दुद्धी कोतवाली में एस एस आई हैं ।सोनभद्र के चर्चित उम्भा काण्ड में जांच के लिए लगाया गया था जिसमें इन्होंने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी तब तत्कालीन एस पी प्रभाकर चौधरी ने भी इनकी विवेचना सहित अन्य कार्यो की सराहना की थी ।
डीजीपी ओम प्रकाश सिंह उत्तर प्रदेश द्वारा प्रदत्त पुलिस पदक ,प्रसंशा चिन्ह सिल्वर मेडल पुलिस कप्तान के हाथों पाने के बाद लोगों ने बधाई देते हुए इनके कार्यो की जमकर सराहना कर रहे हैं ।बता दें कि एस एस आई वंश नारायण सिंह 1986 से पुलिस सेवा में जुड़े हुए हैं।