रेलवे ट्रैक पर मिला युवक का शव,मची सनसनी

रेलवे ट्रैक पर मिला युवक का शव,मची सनसनी
देर रात हुई शव की शिनाख्त
अनपरा(उमेश कुमार सिंह)सोनभद्:शक्तिनगर थाना क्षेत्र के बीना पुलिस चौकी अंतर्गत ग्राम जमशिला बीना बस स्टैंड निवासी एक युवक का शव मंगलवार की देर रात रेलवे ट्रैक पर मिला। आसपास के लोगों ने इसकी जानकारी रेलवे व स्थानीय पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त कराने का प्रयास किया। रात होने की वजह से शिनाख्त नहीं होने पर पुलिस ने शव को शक्तिनगर मर्चरी में रखवा दिया। सुबह घटना की जानकारी होने पर शव की शिनाख्त 36 वर्षीय मो. आफताब के रूप में हुई। वह स्थानीय कोल परियोजना में संविदा के तहत एक बोलेरो वाहन को चलाता था। बीना पुलिस चौकी प्रभारी ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि मंगलवार की रात रेलवे ट्रैक से गुजर रहा था। इसी दौरान वह रेलवे ट्रैक पर सिर के बल गिर पड़ा। सिर में गंभीर चोट आने से उसकी मौत हो गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी भेजा गया