दुद्धी प्रभारी निरीक्षक अशोक सिंह की पदौन्नति नए पद रायबरेली क्षेत्राधिकारी के कार्यभार ग्रहण करने को लेकर और दुद्धी कोतवाली से जाने को लेकर दी भावभीनी विदाई
दुद्धी प्रभारी निरीक्षक अशोक सिंह की पदौन्नति नए पद रायबरेली क्षेत्राधिकारी के कार्यभार ग्रहण करने को लेकर और दुद्धी कोतवाली से जाने को लेकर दी भावभीनी विदाई
दुद्धी(रवि सिंह)सोनभद्र दुद्धी कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक अशोक सिंह की आज बुधवार को कोतवाली परिसर में एक विदाई समारोह का आयोजन आमजन द्वारा आयोजित किया गया जिसमें उनके नए पद पुलिस उपाधीक्षक में पदौन्नति होने के बाद नए तैनाती को लेकर रायबरेली ज़िले में होने के पश्चात आज कोतवाली परिसर में पुलिस अधिकारियों एवं नगर के संभ्रांत नागरिकों द्वारा भावभीनी विदाई दी गई। दुद्धी कोतवाली को कर्मठ
ईमानदार मृदुभाषी,दयालु एवं लोकप्रिय प्रभारी निरीक्षक अशोक सिंह के विदाई के मौके पर पुलिस की विभाग के लोगो सहित सम्मानितजनों की आँखे नम हो गई ।उनके अच्छे कार्यकाल के लिए सभी लोगों ने सराहना किया। विदाई समारोह के मौके पर एसएसआई बंशनारायन यादव, एसआई रामबचन यादव, पवन सिंह, प्रेमशंकर
मिश्रा, ईनुमल हक़्क़ खान, शमसाद खाँ, पवन सिंह, मंडल अध्यक्ष दुद्धी मनोज सिंह उर्फ बबलूसिंह , दिनेश अग्रहरि, दुद्धी बार संघ अध्यक्ष जितेंद्र श्रीवास्तव, दीपक शाह, राहुल एडवोकेट, सुभेष मौर्या एडवोकेट, प्रेमनारायण सिंह, मनीष जायसवाल, कुंदन गुप्ता, सहित प्रबुद्धजन पत्रकारबंधु मौजूद रहे ।