पत्नी ने बताया था 2022 तक मर जाएगा उसका पति, भूत-प्रेत के शक में एक साल पहले ही पत्नी को उतारा मौत के घाट

पत्नी ने बताया था 2022 तक मर जाएगा उसका पति, भूत-प्रेत के शक में एक साल पहले ही पत्नी को मार डाला
सोनभद्र:नवटोला गांव में बीते दिनों खेत में खून से लथपथ मिले महिला के शव के मामले में बृहस्पतिवार को पुलिस ने खुलासा करते हुए उसके पति को जेल भेज दिया। पकड़े गए आरोपित पति ने भूत-प्रेत के शक में पत्नी की हत्या करने की बात स्वीकार की।
पुलिस के मुताबिक चार बजे भोर में महिला शौच के लिए खेत में गई थी। इस दौरान पति ने ही सब्बल से मार कर उसकी हत्या कर दी। उसके बाद वह मौके से फरार हो गया, ताकि सबको यह लगे कि घटना के वक्त मौके पर वह था ही नहीं। पति का आरोप था कि उसकी पत्नी डायन थी। पत्नी के डायन होने की वजह से वह और उसके बच्चे आए दिन बीमार रहा करते थे। उसने बताया कि पत्नी ने ही उसे बताया था कि शादी के 12 साल बाद उसका पति मर जाएगा। ऐसे में वह अवधि अगले वर्ष 2022 में पूरी हो रही थी। इसी वजह से उसने अपनी पत्नी को ही रास्ते से हटा दिया। पुलिस ने आरोपी गयादीन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पकड़ने वाली टीम में थानाध्यक्ष अश्वनी कुमार त्रिपाठी, सिपाही जमालुद्दीन प्रवीण कुमार राय, खुशबू सिंह, राजेश, एसओजी प्रभारी धीरेंद्र कुमार चौधरी, स्वाट टीम प्रभारी अमित कुमार त्रिपाठी रहे