नारी शक्ति ,नारी सम्मान ,नारी सुरक्षा, को लेकर *मिशन नारीशक्ति योजना* का हुआ शुभारंभ

नारी शक्ति ,नारी सम्मान ,नारी सुरक्षा, को लेकर *मिशन नारीशक्ति योजना* का हुआ शुभारंभ
*इस योजना के लिए 17 अक्टूबर से 25 अक्टूबर कार्यक्रम आयोजित होंगे*
दुद्धी(रवि सिंह)सोनभद्र: विकासखंड दुद्धी के अंतर्गत ब्लॉक सभागार में आज (मिशन नारी शक्ति योजना) नारी सम्मान , नारी सुरक्षा को लेकर बी डी ओ दुद्धी की अध्यक्षता मे नारी सशक्तिकरण सम्मान सुरक्षा के विषय पर उद्बोधन करते हुए खण्ड विकास अधिकारी रमाकांत सिंह ने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान को लेकर हम सभी को गांव में जागरूकता फैलानी है, जिसकी जिम्मेदारी ग्रामीण आजीविका मिशन हम
सहायता समूह आंगनबाड़ी कार्यकत्री आदि का सहयोग लेकर जन जागरूकता और अधिकारों का ज्ञान कराया जाना आवश्यक है जिससे सरकार की मंशा के अनुरूप किया जा सके। कार्यक्रम आजीविका मिशन से जगदीशचन्द्र, ब्लॉक मिशन प्रबंधक द्वारा कहा गया कि सरकार और जिलाधिकारी के गाइडलाइन के अनुसार गांव गांव सजगता हेतु प्रयास घर-घर कराया जाएगा और महिलाओं के अधिकार और सुरक्षा को लेकर विकास की जन जागरण की आवश्यकता है , अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने को तैयार है।हमें बदलना होगा। इस पर सभी लोगों को शपथ दिलाई गई और ततपश्चात मोटर वाहन को सजाकर जन जागरूकता रैली को बी डी ओ रमाकान्त राय द्वारा रैली को झण्डा दिखाकर रवाना
किया गया ।जुलूश ब्लॉक दुद्धी से तहसील तक नगर भ्रमण किया जिसमें सैकड़ो स्वयम सहायता समूह आदि की महिलाओं ने रैली में हिस्सा लिया।इस मौके पर भोला शंकर ,पूनम कुमारी,शिवप्रसाद,बृजेश कुमार,मृत्युंजय कुमार,आदि समूह की महिलाएं उपस्थित रहीं , 17अक्टूबर 2020 से 25 अक्टूबर 2020 तक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे ।