उत्तर प्रदेश
नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने वाले पर केस

नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने वाले पर केस
सोनभद्र:पन्नूगंज थाना क्षेत्र में एक नाबालिग बालिका के साथ दुष्कर्म करने के मामले में आरोपी मुरारी के खिलाफ पास्को एक्ट समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। पीड़िता के पिता की तहररी पर कार्रवाई की गई है। पुलिस ने बताया कि वादी का आरोप है कि चोपन थाना क्षेत्र का रहने वाला आरोपी उसके गांव में अपने रिश्तेदार के घर आता-जाता था। उसने उसकी बेटी को बहला फुसलाकर दुष्कर्म किया। प्रभारी निरीक्षक भुवनेश्वर पाण्डेय ने बताया कि मुकदमा पंजीकृत कर आरोपी की तलाश की जा रही है।