उत्तर प्रदेश
पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में मारपीट,एक महिला घायल
पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में मारपीट,एक महिला घायल
घोरावल(पी डी)सोनभद्र:स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के लोहांडी गांव में रविवार को पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई। जिसमें एक पक्ष से एक महिला घायल हो गई। भगवान दास ने तहरीर देकर बताया कि उनके भाई बलिराम और भाई की पत्नी सोनी ने मिलकर उनकी पत्नी सुनीता को मारा पीटा। पुलिस ने घायल सुनीता (45) का डॉक्टरी परीक्षण तथा उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में करवाया। और मामले में आरोपी दम्पति बलिराम तथा सोनी के खिलाफ एनसीआर दर्ज कर लिया है।पुलिस मामले की जांच में जुटी है।