उत्तर प्रदेश
मत्स्य विभाग ने प्रतिबंधित अवधि में शिकार की गई मछली को किया जब्त

रेणुकूट(सोनभद्र)शनिवार 23 जुलाई को मत्स्य विभाग पिपरी द्वारा प्रतिबंधित अवधि में शिकार की हुई मछली को एक व्यापारी के साथ मुर्धवा के समीप राकेश कुमार ओझा मत्स्य इंस्पेक्टर, राज राजकुमार वरिष्ठ सहायक एवं राकेश फिशरमैन द्वारा जप्त किया गया एवं 25 किलो मछली को पिपरी स्थित मस्त विभाग के कार्यालय पर लाकर नीलाम
Video Player
00:00
00:00
किया गया नीलामी में चंदन कुमार,चिंटू यादव एवं कुबेर पटेल शामिल रहे।मत्स्य विभाग द्वारा की गई इस कार्रवाई से अवैध रूप से मछली मार रहे मछुआरों में हड़कंप की स्थिति उत्पन्न हुई । वरिष्ठ सहायक मत्स्य राजकुमार ने कहा कि प्रतिबंधित अवधि में अवैध रूप से मछली मारते हुए पकड़े जाने पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।