खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की टीम ने बेकरी की दुकानों पर की छापेमारी, लिया सैंपल

खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की टीम ने बेकरी की दुकानों पर की छापेमारी, लिया सैंपल
सोनभद्र :खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की टीम ने बुधवार को जिले के कई दुकानों पर छापेमारी की। इस दौरान खाद्य पदार्थों का नमूना लेकर जांच के लिए भेज दिया। इसकी जानकारी होते ही दुकानदारों में हलचल मच गई।खाद्य सुरक्षा एवं औषधि अधिकारी सुशील कुमार सिंह ने बताया कि आगामी क्रिसमस पर्व के अवसर पर मिलावटी खाद्य एवं पेय पदार्थों के विक्रय पर प्रभावी रोकथाम के लिए विशेष अभियान 21 से 24 दिसंबर तक चलाया जा रहा है। इसी को लेकर टीम की तरफ से बुधवार को रेणुकूट बाजार स्थित खाद्य विक्रय प्रतिष्ठानों से नमूने लिए गए। मंगलवार को भी ओबरा बाजार सुमन नगर वार्ड नं. 15 में दुकान व राबर्ट्सगंज से दूध का नमूना लिया गया। सभी नमूने को जांच के लिए प्रयोगशाला भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम के अंतर्गत नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही की जाएगी। इसमें खाद्य सुरक्षा अधिकारी संजय कुमार सिंह, प्रमोद कुमार सोनकर, मयंक शंकर दुबे आदि थे।