एस डी एम सदर नें किया धान क्रय केन्द्र का निरीक्षण

करमा(मुस्तकीम खा)स्थानीय किसान सेवा सहकारी संघ करमा पर सोमवार सायं 4.30 सदर एस डी एम के एस पाण्डे ने धान क्रय केन्द्र का निरीक्षण किया । किसानों नें धान न बिकने की समस्या से एसडीएम को अवगत कराया। क्रय केंद्र पर लगभग 25 ट्रैक्टरों पर धान लादकर किसान ठंड की रात गुजार रहे हैं किसानों की शिकायत पर पहुंचे एसडीएम क्रय केंद्र पर टोकन रजिस्टर, बोरा, स्टाक, धान डिलेवरी मिलरों की कार्य प्रणाली समेत तमाम समस्याओं की जांच किया। किसान सुरेश सिंह ने कहा कि 11 दिनों से 60 कुन्तल धान लेकर आये हैं। यहाँ कर्मचारियों के द्वारा सिर्फ आश्वासन ही मिल रहा है । उदय प्रकाश पाठक ने कहा कि 13 दिनों सें धान खरीदने का आश्वासन मिल रहा है । पगिया गांव के किसान अमर बहादुर सिंह ने बताया कि 5 दिनों से धान लेकर आये है कर्मचारियों द्वारा कहा जा रहा है कि नम्बर आनें पर तौल होगी। महेश सिंह ने बताया कि 15 दिनों से धान लेकर आये हैं एक काटे से तौल होती है अगर 2 काटा लग जाय तो किसानों को सहुलियत होती। एसडीएम नें किसानों सें टोकन नम्बर की जानकारी लेकर अभिलेख से मिलान किया ।उन्होंने किसानों से भुगतान सम्बन्धी जानकारी ली । क्रय केंद्र प्रभारी बिनोद शंकर मौर्य आवश्यक कार्य से बैंक गये हुए थे ।उपस्थित कर्मचारियों नें एसडीएम के सामने अभिलेख प्रस्तुत किये। किसानों की समस्या सुननें के बाद एसडीम सदर नें सभी प्रकार की समस्या के समाधान का आश्वासन दिये।