Breaking:बज्रपात की चपेट में आने से एक बालिका की मौत

breaking news
बज्रपात की चपेट में आने से एक 13 वर्षीय शहनाज बानो पुत्री कलीन नामक बालिका निवासी ग्राम बाघबियानी पोस्ट जोरुखाड़ हुई मौत।।
घटना विंढमगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम बाघबियानी पोस्ट जोरूखाड़ की।।
बालिका अपने घर में बैठी हुई थी कि बारिश होने के दौरान घर के बाहर माल मवेशी को घर के अंदर करने के लिए बाहर निकली थी कि इसी दौरान वज्रपात की चपेट में आ गइ।।
घटना लगभग शाम 4:00 बजे की
बालिका की बेहोशी की स्थिति को देखकर परिजनों ने आनन फानन में 108 एम्बुलेंस को सूचना दिया।।
मौके पर पहुंची कुछ देर में एंबुलेंस ने घायल बालिका को सामुदायिक स्वास्थ केंद्र दुद्धी में लाकर भर्ती कराया जहां उपस्थित चिकित्सक मनोज एक्का ने बालिका को बचाने का बहुत प्रयास किया लेकिन वह नहीं बच सकी और चिकित्सक ने कुछ देर बाद उसे मृत घोषित कर दिया, बालिका के परिजन बालिका के मृतक सुनने के बाद दहाड़ मार कर रोने लगे और कोहराम मच गया।।