उत्तर प्रदेश
शिक्षिका ने प्रधानाध्यापक पर लगाया छेड़खानी का आरोप,प्रधानाध्यापक निलंबित

Sonabhadra:चोपन ब्लॉक एक परिषदीय प्राथमिक विद्यालय में तैनात शिक्षिका ने थाने में दी गई तहरीर में बताया कि जिस स्कूल में वह तैनात हैं उसी स्कूल के प्रभारी प्रधानाध्यापक ने छेड़खानी की है। यह मामला उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को भी बताया।
बीएसए डॉ. गोरखनाथ पटेल ने बताया कि फोन से मिली जानकारी के बाद खंड शिक्षा अधिकारी को प्रारंभिक जांच के लिए भेजा गया। उन्होने जांच करके आख्या दी है। उसी आख्या के आधार पर आरोपी शिक्षक मनोज कुमार को निलंबित कर दिया गया है। उधर, प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार सिंह ने बताया कि मामला देर शाम संज्ञान मे आया है जांच की जा रही है कार्रवाई की जाएगी।