बिजली विभाग की मनमानी कटौती से आजिज होकर भाजपा नेता ने दी आंदोलन की चेतावनी

(सेराजुल हुदा) स्थानीय दुद्धी तहसील क्षेत्र में विद्युत विभाग की मनमानी कटौती से आजिज होकर भाजपा ने तो सुरेन्द्र अग्रहरि ने आगामी सोमवार को व्यापक रूप से जन आंदोलन की चेतावनी दी है|उन्होंने कहा कि स्थानीय तहसील सभागार में उपजिलाधिकारी महोदय की अध्यक्षता में बिजली विभाग व जिम्मेदार नागरिकों के बीच में वार्ता हुआ था जिसमें उपजिलाधिकारी महोदय ने बिजली विभाग के अधिकरियों को एक सप्ताह का समयावधि दिया था जो कि रविवार को समाप्त हो रहा है |अगर रविवार तक बिजली व्यवस्था मे सुधार नही होता तो सोमवार को व्यापक रूप में धरना प्रदर्शन किया जायेगा |शान्ति वार्ता से बात नहीं बन रहा है लगता है कि बिजली विभाग ने सरकार को बदनाम करने का बीड़ा उठाया है जबकि सरकार का सख्त निर्देश है कि तहसील मुख्यालय पर 22 घंटे व ग्रामीण क्षेत्र में 18 घंटे बिजली आपुर्ति की जायगी |लेकिन सरकार के निर्देशों का पालन बिजली विभाग के अधिकारी नहीं कर रहे हैं इसलिए अगर रविवार तक बिजली मे सुधार नही होता तो सोमवार को दुद्धी की जनता बडे़ पैमाने पर धरना प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होगी इसकी पूरी जिम्मेदारी बिजली विभाग के अधिक्षण अभियन्ता व अधिशासी अभियन्ता की होगी |