उत्तर प्रदेश
ट्रैक्टर के धक्के से बाइक पर सवार दो सगी बहने घायल,एक जिला अस्पताल रेफर

म्योरपुर- थाना क्षेत्र के स्थानीय कस्बे के समीप रविवार को सायं लगभग 5 बजे एक ट्रैक्टर के धक्के से बाइक पर सवार सुमन पुत्री रामब्रत (19) निवासी कटौली व सबिता देवी पत्नी नंदलाल (30) निवासी ग्राम गोभा (मध्य प्रदेश) घायल हो गए ।दोनों घायलों को म्योरपुर पुलिस द्वारा म्योरपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद गम्भीर रूप से घायल सुमन कुमारी को डॉ डीके चतुर्वेदी द्वारा जिला अस्पताल हेतु रिफर कर दिया गया।जानकारी के अनुसार रविवार को रामब्रत अपनी बड़ी पुत्री सबिता देवी व छोटी पुत्री सुमन को लेकर बाइक से गोभा गावँ से अपने घर कटौली जा रहे थे कि म्योरपुर के समीप एक ट्रैक्टर ने धक्का मार दिया।जिसमे बाइक पर सवार दोनों सगी बहने घायल हो गयी।घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पंहुची पुलिस ने दोनों को म्योरपुर सीएचसी में भर्ती कराया।