सार्वजनिक भूमि पर हुए अतिक्रमण हटवाया गया

सार्वजनिक भूमि पर हुए अतिक्रमण हटवाया गया
-: दर्जनों अतिक्रमणकारियों के हटाए गए झोपड़ी व सामान
-:जिलाधिकारी के निर्देश पर पुलिस प्रशासन तहसीलदार की मौजूदगी में चलाया गया अभियान
सोनभद्र::सदर ब्लाक के महुआर 48 बटालियन पीएसी कैंप के समीप सार्वजनिक भूमि पर अवैध अतिक्रमण करने वाले के खिलाफ बुधवार को सदर तहसीलदार व पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में हटाया गया अतिक्रमण। वही सदर एसडीएम डॉ के एस पांडेय ने बताया कि डीएम साहब के दिशा निर्देश पर बुधवार को तहसीलदार की अगुवाई में एक टीम गठित कर सार्वजनिक भूमि पर किए गए अतिक्रमणकारियों के
खिलाफ सदर तहसीलदार ब्रिजेस वर्मा व पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में अतिक्रमण हटवाया गया वहीं गांव के लोगों द्वारा सरकारी भूमि सर्वजनिक स्थल पर अवैध कब्जा करने का आरोप पत्रों के माध्यम से मिला था जिस पर जिलाधिकारी द्वारा मीले निर्देश पर आज यह कार्रवाई की गई 11 लोगों के सामान अतिक्रमण हटाए गए वहीं तीन लोगों का निवास आवासी पाए जाने के कारण
कानूनी प्रक्रिया के तहत जांच पड़ताल कर अगर पात्र हैं तो उनके लिए एक मात्र स्थान चिन्हित कर उनको नियमावली के तहत प्रक्रिया देखते हुए अग्रिम कार्रवाई की जाएगी अतिक्रमण हटाने वाले तीम में सदर तहसीलदार बृजेश वर्मा ,कोतवाली प्रभारी अंजनी राय ,महिला एसआई शिवानी मिश्रा सहित मौजूद रहे।