उत्तर प्रदेश
हाथियों के झुण्ड ने 8 वर्षीय बालिका को कुचला, मौत

हाथियों के झुण्ड ने 8 वर्षीय बालिका को कुचला, मौत
बीजपुर(बग्घा सिंह)छत्तीसगढ़ से भटक कर आए हाथियों का झुण्ड बीजपुर थाना क्षेत्र के नेमना गाव में रविवार की रात अचानक जंगलों से निकल कर गाव मे घुस गया और एक 7 वर्षीय बालिका को कुचल कर मार दिया।सोनभद्र के बीजपुर थाना क्षेत्र के नेमना गांव में एक व्यक्ति नया घर बना रहा था।वहीं कुछ दूरी पर पिता व पुत्री बाहर सो रहे थे कि जब हाथियों का झुण्ड वहा पहुंच गया। सो रही 7 वर्षीय बालिका को हाथियों ने कुचलकर मार दिया जिससे बालिका की घटना स्थल पर ही मौत हो गई।सीमावर्ती गाव मे ग्रामीणों को अलर्ट न करने के कारण हादसा हो गया।बालिका का शव एनटीपीसी अस्पताल की मोर्चरी में रखा गया है।