उत्तर प्रदेश
कीटनाशक दवा के सेवन से युवक की हालत गंभीर
कीटनाशक दवा के सेवन से युवक की हालत गंभीर
बीजपुर(बग्घा सिंह)सोनभद्र:।24 जून। स्थानीय थानाक्षेत्रान्तर्गत स्थित ग्राम सभा जरहाँ के टोला पोथीपाथर में मंगलवार की देर रात्रि किसी बात के विवाद को लेकर लगभग 22वर्षीय राम पुकार शर्मा पुत्र मदन शर्माने घर में रखे कीटनाशक दवा का सेवन कर लिया। युवक के हालत को बिगड़ते देख घबराए परिजनों ने उसे कुछ देर बाद इलाज के लिए एन टी पी सी रिहंद स्टेशन के धनवंतरी चिकित्सालय में इलाज के लिए भर्ती करवाया। जहाँ इलाज के दौरान हालत में सुधार न होते देख चिकित्सकों ने बुधवार की सुबह उसे अन्यत्र चिकित्सालय के लिए रेफर किया। विश्वस्त सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार युवक की हालत गंभीर है। युवक की शादी भी कुछ दिन पूर्व हुई बताई जा रही है।