*चार चक्का वाहन की चपेट में आने से बाईक सवार होमगार्ड गंभीर रूप से जख्मी।*

सलखन(सरफुद्दीन)सोनभद्र।वाराणसी- शक्तिनगर मार्ग पर हादसों का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है।इसी क्रम में रविवार की सुबह तकरीबन 10:00 बजे चोपन थाना क्षेत्र के मारकुंडी के करगरा मोड़ पर तेज रफ्तार जा रही कार के चपेट में आने से बाईक सवार होमगार्ड राजेन्द्र गौड़ पुत्र(50)स्व: बंसलाल निवासी मकरीबारी थाना रार्बटसगंज को पहिये से रौंद दिया जिससे उनके शरीर के कई अंगों के अलावा एक पैर बुरी तरह से जख्मी हो गया।यह घटना देख आस-पास के रहवासियों समेत राहगीरों की भीड जमा हो गयी।आस-पास के रहवासियों के सहयोग से गंभीर रूप से जख्मी होमगार्ड को तत्काल टेम्पो मे लादकर जिला चिकित्सालय ले जाया गया।वही गुरमा चौकी पुलिस ने मौके पर पहुंच कर दुर्घटनाग्रस्त कार समेत बाईक को अपने कब्जे में ले लिया है।परिजनों के मुताबिक होमगार्ड का रार्बटसगंज कोतवाली क्षेत्र में ड्यूटी लगी थी।