अनपरा बजरंग नगर : छठ घाट की सुंदरीकरण में घटिया सामग्री का किया जा रहा है उपयोग
अनपरा बजरंग नगर : छठ घाट की सुंदरीकरण में घटिया सामग्री का किया जा रहा है उपयोग
(उमेश कुमार सिंह)अनपरा बजरंग नगर ग्राम पंचायत अनपरा ब्लाक म्योरपुर तहसील दुद्धी का मामला प्रकाश में आया है बजरंग नगर स्थित छठ घाट की सुंदरीकरण में राज्य विधुत उत्पादन निगम की जर्जर टूटी हुई पुरानी आवासीय परिसर का छत की सामग्री का उपयोग किया जा रहा है अनपरा जन विकास मंच के संयोजक संजीव सिंह ने कहा कि इस समय अनपरा ग्राम पंचायत में बचे
हुए फंड को खत्म करने के लिए धन का बंदरबांट करने के लिए गुणवत्ता विहीन काम कराया जा रहा है म्योरपुर ब्लाक के सात ग्राम पंचायतों के कर्ताधर्ताओं को पत्र जारी कर 30जून तक सारे अधूरे कार्य को निपटा लेने
को निर्देश जारी किया गया है क्योंकि अब ग्राम सभा का अस्तित्व छःदिन में खत्म हो जाएगा जो कि नगर पंचायत हो गया है इसलिए श्रीमान जिलाधिकारी सोनभद्र जी का ध्यान आकृष्ट करना है कि ऐसे गुणवत्ता विहीन कार्यों का मौके जांच करा कर सख्त से सख्त आवश्यक वैधानिक उचित कार्यवाही किया जाए जिससे सरकारी धन का जो भी अधिकारी व कर्मचारियों की मिली भगत से सरकार
के खजाने का जो लूट मची है उसका पर्दाफास हो सके और इस कोरोना काल, संकट काल, संक्रमण काल की दौर में पैसों का बंदर बाट पर रोक लग सके एक तरफ पूरा देश संकट से जूझ रहा है दूसरी तरफ सोनभद्र के अधिकारी व कर्मचारियों ने सरकारी धनो की लूटपाट में लगे है