उत्तर प्रदेश
बुजुर्ग को कुचलने के बाद, फरार हुआ बालू लदी ट्रक

म्योरपुर सोनभद्र थाना अंतर्गत ग्राम लव बांध के मुख्य मार्ग पर रात्रि लगभग 10:00 बजे एक बुजुर्ग को कु चलते हुए फरार हो गया पुलिस को सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची आगे की कार्रवाई में जुट गई पुलिस द्वारा परिजनों को सूचना पर घर में कोहराम मच गया आगे बताते चलें ग्राम मुर्ता थाना दुद्धी निवासी राम लखन पुत्र कलेसर भारती जो गांव लव बंद किसी के घर से शादी से ढोल बजाकर पैदल अपने घर जा रहा था कि रात्रि में अज्ञात बालू लदी ट्रक राम लखन भारती को कु चलते हुए ट्रक फरार हो गया पुलिस को सूचना मिलते ही डेड बॉडी को कब्जे में लेकर आंत परीक्षण के लिए दुद्धी भेज दिया