साइकिल व वाइक मे टक्कर,तीन घायल
साइकिल व वाइक के टक्कर तीन घायल,घायलों पुलिस अपने गाड़ी से भेजा अस्पताल।
सोनभद्र:स्थानीय बाजार में रबिवार को नहर के समीप तेज रफ्तार से आ रही बाइक व सायकिल टक्कर में तीन घायल हो गये ।घटना होते ही आस पास के लोग इकट्ठा हो गये और तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना पर तत्काल पहुचे बरिष्ठ उपनिरीक्षक बजरंग बली चौबें ने घायलों को इलाज के लिये प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र केकराही पहुचवाया ।जानकारी के अनुसार करमा बाजार में 2 बजे पिडरिया से नौगढ जा रहे बाइक सवार रामचरन (38) पुत्र मंगरु निवासी पिडरिया व लवकुश (22 )पुत्र शरद पाल जैसे करमा बाजार पहुंचे थे ,उसी समय आगे साइकिल सवार राम जी पुत्र श्यामा उम्र (55 )निवासी धौराहरा से टकरा गए जिसमें दो लोगों को गंभीर चोटें आई हैं ।पुलिस ने दोनों घायलों को ककराही अस्पताल पहुंचाया। जिसमें एक युवक का स्थानीय इलाज कर छोड़ दिया गया!