उत्तर प्रदेश
Breaking:-रॉबर्ट्सगंज के इंडियन बैंक व यूको बैंक में मिले कोरोना पॉजिटिव कर्मचारी

जिले में तेजी से बढ़ रहा पॉजिटिव मरीजों का ग्राफ
● बीते 24 घण्टे में मिले 93 नए मामले
● कोरोना की तीसरी लहर में अब तक का 24 घंटे में मिला दूसरा सबसे बड़ा आंकड़ा
● म्योरपुर विकास खंड में मिले सर्वाधिक 48 मामले
● विकास खण्ड रॉबर्ट्सगंज में मिले 30 तो वहीं चोपन में 7, दुद्धी में 3 व घोरावल में 5 नए मामले
● 4 वर्षीय व 5 वर्षीय बालक तथा दो बैंक कर्मचारी भी पाए गए कोरोना पॉजिटिव
● बीते 24 घंटे में 49 मरीज हुए स्वस्थ
● अब कुल एक्टिव मरीजों की संख्या हुई 648