बोर्ड परीक्षा में शत-प्रतिशत रिजल्ट से छात्रों में हर्ष की लहर
बोर्ड परीक्षा में शत-प्रतिशत रिजल्ट से छात्रों में हर्ष की लहर
(सरफुद्दीन संवाददाता सलखन)सोनभद्र।जय प्रकाश सेवा संस्थान द्वारा संचालित जय ज्योति इंटर कॉलेज गुरमा में यू पी बोर्ड परीक्षा 2020 में शत-प्रतिशत परीक्षा परिणाम आने से छात्रों में खुशी का माहौल है।विद्यालय के परीक्षा परिणामों के अंतर्गत हाई स्कूल में साक्षी मिश्रा 84.33%,अंजलि गुप्ता और सोनू कुमार 82.16%,अमित कुमार 80.33%। इंटरमीडिएट में निर्भय कुमार पाठक और पीहू मिश्रा 75.4%,रिया पाठक 73.8% और रूपाली गुप्ता 71.8% अंक प्राप्त कर क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे। इस अवसर पर प्रधानाचार्य श्री द्विजेन्द्र नाथ मिश्र ने समस्त छात्र-छात्राओं,शिक्षकों और अभिभावकों को बधाई देते हुए उनके सराहनीय योगदान की प्रशंसा की तथा किसी भी कार्य-दिवस में विद्यालय में प्रातः 8-12 बजे के मध्य आकर प्रवेश-फॉर्म लेने की सूचना दी है।