कार सवार लोगों ने किया शिक्षिका का अपहरण,दो गिरफ्तार

सोनभद्र जिले के रायपुर थाना क्षेत्र के एक गांव से बुधवार की सायं काल प्राइवेट स्कूल से पढ़ाकर लौट रही शिक्षिका को कार सवारों ने जबरदस्ती खींच कर फरार हो गए। पीछे से भाई चिल्लाता रहा लेकिन भागने में सफल रहे। जैसे ही गाड़ी सुअरसोत चौकी के समीप पहुंची चालक गाड़ी लेकर बांकी की तरफ भागने लगा।बांकी गांव के पास कीचड़ में गाड़ी फंस गई।मौका देखकर लड़का लड़की को लेकर जंगल में भाग गया।शक के आधार पर ग्रामीणों ने उसमें सवार चालक एवं एक अन्य को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। लड़की के भाई अर्जुन की तहरीर पर विजय लाल यादव पुत्र राजाराम यादव निवासी डुमरकोन थाना अधौरा जिला कैमूर भभुआ बिहार पर मुकदमा नम्बर 53/2022 धारा 366आई पी सी के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। थाना प्रभारी मांची ने दूरभाष पर बताया कि मामला रायपुर थाने से सम्बन्धित था। इस लिए दोनों गिरफ्तार लोगों को गाड़ी सहित रायपुर को सुपुर्द कर दिया गया है। रायपुर थाने में गाड़ी व दोनों गिरफ्तार लोगों का कोई जिक्र नहीं है।जब थाना प्रभारी रायपुर के सरकारी नम्बर पर फोन कर जानकारी की कोशिश की गई तो नम्बर बंद मिला। दोनों बिहार निवासियों एवं गाड़ी का जिक्र नहीं होने से क्षेत्र में तरह तरह के कयास लगाए जा रहे हैं।