उत्तर प्रदेश
जुगैल थाना द्वारा यातायात माह अभियान के तहत लोगो को जागरूक किया जा रहा है

जुगैल थाना द्वारा यातायात माह अभियान के तहत लोगो को जागरूक किया जा रहा है
सोनभद्र।थाना जुगैल क्षेत्र के अन्तर्गत महलपुर मे पास यातायात माह- नवम्बर को दौरान थाना उपनिरीक्षक विजय कुमार यादव मय हमराही द्वारा चेकिंग अभियान चलाया गया जिसमे चेकिंग के दौरान 3 लोगो का बीना हेल्मेट व सीट बेल्ट का ई-चालान किया गया। जिसमे लोगो को थाना जुगैल उपनिरीक्षक द्वारा
हेल्मेट लगाने के लिए अपिल किया जा रहा है और तीन सवारी न चले और लोगो को सीट बेल्ट लगाने के लिए अपिल किया जा रहा है यातायात माह-नवम्बर के दौरान जगह जगह चेकिंग लगाकर लोगो को जागरूक किया गया है।