पति-पत्नी में शराब पीने को लेकर हुए विवाद में पत्नी की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत
सत्य पाल सिंह।
*सीओ दुद्धी संजय वर्मा ने घटनास्थल पर पहुंच कर की जांच*
म्योरपुर/सोनभद्र।थाना क्षेत्र म्योरपुर के भलुही गांव में मंगलवार की सुबह एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में लाश मिलने से सनसनी मच गई।लाश के पास एक डिब्बे में कीटनाशक भी मिली।ग्राम प्रधान की सूचना पर पहुंची म्योरपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए दुद्धी भेजकर जांच में जुट गई।सोमवार की सुबह भलुही गांव में शान्ति देवी 35 वर्ष पत्नी मुन्ना की लाश घर से चार सौ मीटर दूरी पर स्थित किसी अन्य के धान के खेत में मिली।शव मिलने की सूचना मिलते ही मौके मौके पर ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई।ग्राम प्रधान दिनेश ने घटना की सूचना म्योरपुर थाने में दी।घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष अजय कुमार सिंह घटनास्थल का निरीक्षण कर ग्रामीणों से आवश्यक पुछताछ की।तदोपरांत शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए दुद्धी भिजवाकर आवश्यक कार्यवाही में जुट गए।मृतिका के पति ने पुछताछ में बताया कि सोमवार की देर रात हम दोनों में शराब पीने को लेकर लड़ाई झगड़ा हुआ था और मैनें लाठी से अपनी पत्नी की पिटाई भी कर दी।उसके बाद मेरी पत्नी वहां से घायलावस्था में भाग गई और सुबह खेत में उसकी लाश मिली।मृतिका की बहू ने बताया कि सोमवार की रात में हमारे पड़ोस में विवाह कार्यक्रम था।परिवार के सभी लोग वहीं गए थे।रात में हमारे सास-ससुर लड़ाई-झगड़ा कर रहे थे मैने दोनों के झगड़ों को बंद कर के सोने चली गई।फिर सुबह अपने सास की मौत की खबर मिली।मृतिका के भाई की तहरीर पर पुलिस ने मृतिका के पति को हिरासत में ले लिया था।घटना के बाद सीओ दुद्धी संजय वर्मा ने भी घटनास्थल का जायजा लेकर हर पहलूओं से जांच कर आवश्यक पुछताछ की।