पूर्व मे घर मे हुई चोरी के मामले मे मुकदमा दर्ज की मांग

पूर्व मे घर मे हुई चोरी के मामले मे मुकदमा दर्ज की मांग
घोरावल(पी डी)सोनभद्र: स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के महुआंव पांडेय गांव में दो दिनो पहले एक घर का ताला तोड़कर 70 हजार रुपए के आभूषण चोरी हो गए। सुनील पुत्र श्यामसुंदर निवासी महुआंव पांडेय ने मंगलवार को पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 27 जून की रात वह परिजनों के साथ घर के ओसार में सोया हुआ था। उसी दौरान देर रात कमरे का ताला तोड़कर चोरों ने बक्से में से मांगटीका, करधनी, नथिया, पायल, अंगूठी, कान की बाली समेत तमाम आभूषण 1500 रुपए नगदी चुरा ले गए। सुबह जब उसने कमरे का ताला टूटा हुआ देखा तो हैरान रह गया।कमरे के अंदर सामान बिखरा पड़ा था और बक्से के अंदर रखे तमाम आभूषण व नगदी गायब मिला।पीड़ित सुनील ने तहरीर देकर पुलिस से उसके चोरी किए गए सामानों को खोजने की गुहार लगाई है।समाचार लिखे जाने तक रिपोर्ट दर्ज नहीं थी।