डॉअम्बेडकर की नई मूर्ति का पूजा अर्चना कर किया गया स्थापित

करमा(मुस्तकीम खा)कसया कला में अम्बेडकर की नई मूर्ति का पूजा अर्चना कर किया गया स्थापित।
जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के कसया कला गाँव मे लगी डा0 अम्बेडकर की मूर्ति अराजक तत्व द्वारा गायब कर माहौल खराब करने की कोशिश की गई थी।परंतु सूचना पर पहुंचे एडीसीनल एस पी ओ पी सिंह, कोतवाल राजकुमार तिवारी, करमा एस ओ देवता नन्द सिंह ने घटना स्थल पर पहुंच कर मौके की नजाकत को भांपते हुए तत्काल दूसरी मूर्ति को मंगवाया।शाम होते ही मूर्ति आकर चुनार से स्थापित हो गई।ग्रामीणों द्वारा मूर्ति का पूजन कर बाबा अम्बेडकर का नारा बुलंद किया गया।एडीसीनल एस पी ओपी सिंह ने कहा कि अराजकता फैलाने वालों की खैर नहीं है।जो भी इस कार्य को अंजाम दिया है, उसकी खैर नहीं है।फिर हाल अराजकता फैलाने वालों की चाल हुई नाकाम,अम्बेडकर की नई मूर्ति देख ग्रामीण हुए खुश।पुलिस की गई प्रसंसा।