इंडियन बैंक( इलाहाबाद बैंक)की कार्यप्रणाली से असंतुष्ट बेसिक शिक्षा विभाग के शिक्षक
इंडियन बैंक( इलाहाबाद बैंक)की कार्यप्रणाली से असंतुष्ट बेसिक शिक्षा विभाग के शिक्षक
बेसिक शिक्षा विभाग के अध्यापकों ने उप शाखा प्रबंधक श्याम नारायण विश्वकर्मा पर दुर्व्यवहार का लगाया आरोप
बभनी(अजीत पांडेय)विकास खंड के इंडियन बैंक चपकी में बेसिक शिक्षा विभाग के समस्त कर्मचारियों का खाता है जहां शिक्षा विभाग के हजारों खाते संचालित किए जाते हैं जहां बैंक संबंधित कार्य पासबुक एंट्री कैश भुगतान विभागीय खाता ट्रांसफर समेत अन्य कार्य किया जाता है वहीं शाखा में मौजूद विश्वकर्मा जी व अन्य कर्मचारियों के द्वारा अमानवीय व्यवहार से छुब्ध शिक्षकों ने बताया कि जब हम बैंक संबंधी किसी कार्य से जाते हैं तो हमें अनावश्यक परेशान किया जाता है लाकडाऊन के दौरान हमें बार-बार दौड़ाकर हमें परेशान किया जाता है। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लाक अध्यक्ष चंद्रजीत सिंह ने बताया कि हमारे बेसिक शिक्षा विभाग बभनी से इस बैंक में हजारों खाते संचालित किए जाते हैं जब हम शिक्षकगण शाखा मे जाते हैं तो शाखा के कर्मचारियों द्वारा कड़े शब्दों का प्रयोग करते हुए कहा जाता है कि जहां भी जाना हो जाये डीएम एसपी से शिकायत करना हो करें हमें कोई समस्या नहीं है जब हम उक्त समस्याओं को लेकर उप शाखा प्रबंधक श्याम नारायण विश्वकर्मा के पास ज्ञापन देने गए तो उन्होंने ज्ञापन लेने से इंकार कर दिया। बताते चलें कि इस बैंक से किसान भी असंतुष्ट रहते हैं जिन्हें अनावश्यक परेशान किया जाता है विगत माह में 35-40 किलोमीटर दूर से धूप में तपते आ रहे किसानों को भी कई बार बैंक का चक्कर लगाना पड़ता था जिस मामले की खबरें भी प्रकाशित की जा चुकी हैं।संबंध में जब शाखा प्रबंधक से संपर्क करने का प्रयास किया गया तो उसने संपर्क नहीं हो सका।