सोनभद्र ,एक हफ्ते के अंदर चौथे व्यक्ति ने लगाई फांसी क्षेत्र में हड़कंप*
डाला , सोनू पाठक,
जवारीडाढ मे एक घर के अन्दर बढेर पर फासी पर लटकता अधेड का शव मिलने से हडकम्प सुचना पर पहुची चोपन पुलिस ने शव को पोस्टर्माटम के लिए भेज दिया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार चोपन थाना क्षेत्र के जवारीडाढ निवासी रामनारायण गोड़ पुत्र स्व0 मनबोध गोड़ 55 वर्ष
रात को खाना खाने के बाद घर मे अंदर सो गया था ।और पत्नी बरामदा में ही सो गई। सुबह जब अन्दर से बन्द दरवाजा नही खुला जिसके बाद मृतक कि पत्नी आवाज लगाने के बाद कोई अंदर से आवाज नही आयी। तो परिवार वालों ने दरवाजा किसी तरह से खोला तो आवाक रह गये। देखा तो घर के बडेर में फंदे से लकटता मिला । जिसके बाद घर वालो मे रोने कि आवाज सुनकर आस पास लोग एकत्रित हो गये।
सूचना पर घटना स्थल पर पहुंचकर चोपन पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टर्माटम के लिए भेज दिया गया ।क्षेत्र मे लगातार चार लोगो कि फंदे से लटकता शव मिल चुके है जिसको लेकर लोगो मे हडकम्प मचा हुआ है।