सर्पदंश से युवती की मौत,अनाथ हुए बच्चे

दुद्धी(रवि सिंह/ सेराजुल हुदा)सोनभद्र:अमवार चौकी क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा लांबी में आज सुबह लगभग 7:30 बजे एक आदिवासी परिवार की 33 वर्षीय महिला जो घर में भोजन बनाने हेतु जलाने की लकड़ी लेने गए लकड़ी के नीचे बैठे विषैले जंतु ने महिला के हाथ में डस लिया जिससे महिला वहीं गिर कर अचेत हो गई जब उसका पति उसे खोजते हुए पहुंचा देखा कि सांप लकड़ी के पास है और उसकी पत्नी बेहोश पड़ी है उसकी हालत देख शोर मचायाआसपास के लोगों को बुलाया सांप को लाठी-डंडों से मार दिया गया आनन-फानन में महिला को अस्पताल ले जाने हेतु तैयार हो ही रही थी की लगभग 20 से 25 मिनट के बाद महिला की मुंह से झाग आ गया और उसकी मौत हो गई ग्रामीणों ने बताया कि महिला का नाम कौशल्या पत्नी श्यामलाल खरवार निवासी लांबी की है जिसके पांच छोटे छोटे बच्चे हैं जिसमें रविंद्र 7 वर्ष सोना मती पांच वर्ष मानमती 3 वर्ष पंकज 2 वर्ष छोटू 6 वर्ष जो दूध मुहा बच्चा है सांप काटने से इनकी माँ की मौत हो गई और बच्चे के ऊपर से मां का साया हमेशा के लिए उठ गया ।स्थानीय लोगों की मदद से चौकी अमवार को सूचना दी गई चौकी हमार से पहुंचे पुलिसकर्मियों ने शव को कब्जे में ले पंचनामा कर पीएम हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी भेजते हुए अग्रिम कार्यवाही में जुट गए
सर्पदंश से पांच छोटे-छोटे बच्चों की मां की हुई मौत,
(अमवार /सोनभद्र) अमवार चौकी क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा लांबी में आज सुबह लगभग 7:30 बजे एक आदिवासी परिवार की 33 वर्षीय महिला जो घर में भोजन बनाने हेतु जलाने की लकड़ी लेने गए लकड़ी के नीचे बैठे विषैले जंतु ने महिला के हाथ में डस लिया जिससे महिला वहीं गिर कर अचेत हो गई जब उसका पति उसे खोजते हुए पहुंचा देखा कि सांप लकड़ी के पास है और उसकी पत्नी बेहोश पड़ी है उसकी हालत देख शोर मचायाआसपास के लोगों को बुलाया सांप को लाठी-डंडों से मार दिया गया आनन-फानन में महिला को अस्पताल ले जाने हेतु तैयार हो ही रही थी की लगभग 20 से 25 मिनट के बाद महिला की मुंह से झाग आ गया और उसकी मौत हो गई ग्रामीणों ने बताया कि महिला का नाम कौशल्या पत्नी श्यामलाल खरवार निवासी लांबी की है जिसके पांच छोटे छोटे बच्चे हैं जिसमें रविंद्र 7 वर्ष सोना मती पांच वर्ष मानमती 3 वर्ष पंकज 2 वर्ष छोटू 6 वर्ष जो दूध मुहा बच्चा है सांप काटने से इनकी माँ की मौत हो गई और बच्चे के ऊपर से मां का साया हमेशा के लिए उठ गया ।स्थानीय लोगों की मदद से चौकी अमवार को सूचना दी गई चौकी हमार से पहुंचे पुलिसकर्मियों ने शव को कब्जे में ले पंचनामा कर पीएम हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी भेजते हुए अग्रिम कार्यवाही में जुट गए