मध्य प्रदेश, बिहार, छत्तीसगढ़ और झारखंड की सीमा से सटे सोनभद्र जिले में ड्रोन कैमरे से विकास दुबे की जा रही तलाशी
मध्य प्रदेश, बिहार, छत्तीसगढ़ और झारखंड की सीमा से सटे सोनभद्र जिले में ड्रोन कैमरे से विकास दुबे की जा रही तलाशी
खलियारी(ओमप्रकाश जायसवाल )बुध्दवार को नक्सल प्रभावित सीमा से सटे सुअरसोत चौकी व यू पी बिहार सिमा का दौरा किया।पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव ने कहा कि कानपुर में पुलिस टीम पर हमला करने वाले दुर्दांत अपराधी विकास दूबे की तलाश तेज हो गई है। मध्य प्रदेश, बिहार, छत्तीसगढ़ और झारखंड की सीमा से सटे सोनभद्र जिले में ड्रोन कैमरे से उसकी तलाश की जा रही। सीमावर्ती क्षेत्रों में पुलिस ने सघन तलाशी अभियान चला रखा है। जगह-जगह विकास की तस्वीर के पोस्टर चिपकाए जा रहे हैं।
आखिरकार विकास कहां गया ? यह सवाल यूपी पुलिस के लिए बड़ी पहेली साबित हो रहा है। पुलिस समेत एसटीएफ और खुफिया एजेंसियाँ भी विकास की तलाश में हैं। लेकिन आठ पुलिस कर्मियों की हत्या में आरोपित विकास दूबे को पकड़ने में पुलिस घटना के छठवें दिन भी नाकाम रही है। पुलिस अधीक्षक सोनभद्र ने बताया कि विकास की तलाश के लिए चौकसी बढ़ा दी गयी है। पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव ने बुधवार को कई स्थानों पर इसको लेकर दौरा किया और मातहतों को अलर्ट किया है। चार राज्यों की सीमाओं से सटा होने के कारण जनपद सोनभद्र भी संवेदनशील बना हुआ है। पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि बार्डर पर निगरानी बढा दी गयी है। जंगलों को सील कर दिया गया है।लगातार कॉम्बिंग करायी जा रही है। साथ ही ड्रोन से भी निगरानी रखी जा रही है। उन्होंने बताया कि 500000 (पांच लाख का इनामिया)विकास दुबे पुत्र राजकुमार दुबे निवासी बिकरू थाना चौबेपुर जिला कानपुर देहात( उ प्र) का पोस्टर चस्पा कर जनता से अपील की गई है कि यदि विकास दुबे को लेकर कोई भी जानकारी मिलती है तो वे सीधे पुलिस कप्तान या हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करें।