संकट मोचन मंदिर चौक पर हुआ शोक सभा का आयोजन, मृतक प्रिंस जायसवाल को दी गई अश्रुपूरित श्रद्धांजलि

सड़क दुर्घटना में निधन हुए दुद्धी के व्यवसायी प्रिंस जायसवाल उर्फ शिंकू को दुद्धी व्यापार मंडल,धार्मिक व सामाजिक संगठन व पत्रकार संघ ने श्री संकट मोचन मन्दिर के सामने चौक पर शोक सभा का आयोजन कर मृतक को भावपूर्ण श्रद्धाजंलि दिया। दुद्धी चेयरमैन राजकुमार अग्रहरि ने शिंकू के सौम्य स्वभाव की चर्चा कर उनके असमय जाने पर गहरा दुःख जताया। उपस्थित सभी लोगों ने 2 मिनट का मौन रखकर मृतक आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की और परम पिता परमेश्वर से प्रार्थना किया की मृतक के परिवार जनों को इस दुख की घड़ी में उन्हें धैर्य और सहनशक्ति प्रदान करें इस अवसर पर पूर्व चेयरमैन प्रतिनिधि कमल कुमार कानू, सुरेंद्र कुमार गुप्ता,धीरज जायसवाल सभासद,अनूप डायमंड,मोनू सिंह, त्रिलोकीनाथ सोनी, श्यामसुंदर अग्रहरी,कौशल जौहरी,आकाश जौहरी सहित पत्रकार बन्धु के साथ तमाम लोग उपस्थित रहे।