उत्तर प्रदेश
विंढमगंज::गुलजार रहने वाला महुअरिया चौराहा पर पसरा सनाटा
विंढमगंज::गुलजार रहने वाला महुअरिया चौराहा पर पसरा सनाटा
विंढमगंज(राकेश केशरी)थाना क्षेत्र के महुली महुअरिया रेलवे स्टेशन के कर्मचारी का रिपोर्ट पॉजिटिव आ जाने के कारण गुलजार रहने वाला महुअरिया रेलवे स्टेशन चौराहा मातम में तब्दील हो गया हैं।जहा दिन भर लोगो का हुजूम लगा रहता था वहाँ सन्नाटा पसरा हुआ है। बता दे कि एक कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद महुअरिया स्टेशन का हर गली मुहल्ला को कंटेंटमेंट जोन घोषित कर दिया गया हैं। जिसको लेकर आस पास के लोगो मे भी दहसत फैला हुआ है।और प्रतिबंधित एरिया में किसी को भी जाने की अनुमति नही है।जहा सुरक्षा के दृष्टि से राजस्व कानूनगो,लेखपाल,सफाईकर्मी,व पुलिस के जवानों का ड्यूटी लगाई गई हैं ।