अपडेट:स्कार्पियो ने बाइक सवार को कुचला,एक की मौत दूसरा घायल

सोनभद्र:शाहगंज-घोरावल मार्ग पर एक मोटरसाइकिल फिसल कर गिर पड़ी। बाइक गिरते ही उस पर घोरावल कोतवाली क्षेत्र के मसी पठान गांव निवासी राजेश (26) सड़क की तरफ गिरा। इसी दौरान तेज रफ्तार में आई स्कार्पियो उसके ऊपर जा चढ़ी। इससे घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई। शाहगंज पुलिस चौकी इंचार्ज आशीष सिंह के मुताबिक घोरावल थाना क्षेत्र के मसी पठान गांव निवासी राजेश अपने बहनोई घोरावल थाना क्षेत्र के सेमरा गांव निवासी प्रदीप और भांजे प्रभात के साथ मोटरसाइकिल से सलखन में अपने रिश्तेदारी में निमंत्रण करने के बाद वापस अपने गांव की तरफ जा रहे थे। इस हादसे में प्रदीप गंभीर रूप से घायल हुए हैं जबकि प्रभात को मामूली चोट लगी है। घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना मिलते ही स्वजन भी जिला अस्पताल पहुंच गए हैं। राजेश के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है।